Sad Breakup Shayari
Sad Breakup Shayari
![Sad Breakup Shayari](https://i2.wp.com/www.shayaricenter.com/wp-content/uploads/2018/10/shayaricenter22102018-4-1024x1024.jpg?resize=500%2C500)
पलकों को हमने जब भी झुकाया है बस एक ही ख़याल आया है
जिस खुदा ने तुम्हे बनाया है तुम्हे धरती पे भेज के भला वो कैसे जी पाया है
फिर वही फसाना अफ़साना सुनाती हो दिल के पास हूँ कह कर दिल जलाती हो
बेक़रार है आतिश ए नज़र से मिलने को तो फिर क्यों नही प्यार जताती हो
Sad Breakup Shayari For Girl
किसी को टूट कर चाहने से मुहब्बत नही होती उसे पाने की ख्वाहिश रखने मुहब्बत नही होती
मोहब्बत तो इस दुनिया की वो अज़ीम चीज़ है जो किसी से एक बार हो जाए तो फिर किसी से नही होती
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था
Sad Breakup Shayari Image
![Sad Breakup Shayari Image](https://i1.wp.com/www.shayaricenter.com/wp-content/uploads/2018/10/textgram_1544087243.jpg?resize=500%2C500&ssl=1)
कोई नही आएगा मेरी ज़िदंगी मे तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता!
सिर्फ़ यादों का एक सिलसिला रह गया खुदा जाने उन से हुमारा क्या रिश्ता रह गया
एक चाँद छिप गया जाने कहाँ एक सितारा उसे ढूंढता रह गया
Sad Breakup Shayari In Hindi For Girlfriend & Boyfriend
मोहब्बत के अंदाज़ जुदा जुदा से होते है
किसी ने टूट कर चाहा ओर कोई चाह कर टूट गया
पीने को तो पी जाऊं ज़हेर भी उसके हाथो से मैं
पर शर्त ये है की गिरते वक़्त वो अपनी बाहों में संभाले मुझको
Sad Breakup Shayari Wallpaper
![Sad Shayari Wallpaper](https://i0.wp.com/www.shayaricenter.com/wp-content/uploads/2018/10/textgram_1544178899-1.jpg?resize=500%2C500&ssl=1)
कौन कहता है कुछ तोड़ने के लिए पत्थर जरूरी है
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है
आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो मेरे साथ
उसने भी हँसके कह दिया दूसरा और कौन है तेरे साथ
कोई नही आएगा मेरी ज़िदंगी मे तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता
- love shayari
- attitude shayari
- canon.com
- nikon.co.in
The post Sad Breakup Shayari appeared first on Best Shayari,Status, Photos,Quotes,Story, Message,Thought.
Comments
Post a Comment